अपील की गई। सड़क के मंजिल तक  पहुंचाने के लिए बनी है ना की स्वर्गलोक जाने के लिए सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान निरंतर जारी है।

सडक़े मंजिल31 दिसंबर 2019 की रात्रि को बेतूल नगर के एक परिवार के शादी समारोह में प्रतिष्ठित भाई हाजी असलम सड़क सुरक्षा जागरूकता के डायरी विमोचन व कैरी बैग का विमोचन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा के कुछ दिशा निर्देश नियम प्रकाशित किए गए वही जिला जेल परिवार के बीच में डायरी और कैरी बैग का विमोचन किया गया व सड़क सुरक्षा को लेकर दोनों ही कार्यक्रम में संस्था प्रमुख के द्वारा जागरूक करने के लिए कराने के लिए अपील की गई। सड़क के मंजिल तक  पहुंचाने के लिए बनी है ना की स्वर्गलोक जाने के लिए
सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान निरंतर जारी है।