इंदौर मार्ग बेडियो के पास गिट्टी के डंपर में आग लगी फिर देखिए क्या हुआ

खरगोन- इंदौर मार्ग पर बेड़िया के पास एक डम्फर गिट्टी खाली करते समय विधुत्त तार से टकराया , डम्फर में लगी आग। मोके पर खड़े मेनगांव टीआई सुरेश महाले को  नगर पालिका के फायर फाइटर ने मारी टक्कर , टीआई घायल  जिला अस्पताल में भेजा। इस आगजनी की घटना के दौरान भारी संख्या में वहां पर भीड़ उपस्थित होने के कारण आवाज आई में भी काफी दिक्कत हो रही थी सभी टीआई वहां पर दल बल के साथ उपस्थित हुए लेकिन इस घटना को संभालने के टीआई कि खुद घटना के शिकार हो गए और नगरपालिका के फाइटर पायलट में ऐसी टक्कर मारी की क्या हिसाब चारों खाने चित हो गए तत्काल उन्हें वहां पर उपस्थित भीड़ में उठाकर जिला अस्पताल के लिए दौड़ लगाई काफी घंटों तक ट्रक की चपेट में आग बुझाने के संसाधनों की कमी के चलते जलता रहा और लोग वहां पर तमाशा देखते रहे जिसके कारण आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना राहगीरों को करना पड़ा।